• SCHOOL CODE 84-1047
  • यू-डायस- 09651407401
  • हाईस्कूल मान्यता का वर्ष- 1949
  • इण्टरमीडिएट मान्यता का वर्ष-1949
  • विद्यालय का प्रकार- अशाशकीय सहायता प्राप्त
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् -(UPMSP)

हमारे बारे में

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर

विद्यालय का उद्देश्य छात्रों की एक ऐसी सुसंस्कृत मालिका का निर्माण करना है जो पाश्चातय प्रभाव से दूर रहकर भारतीय संस्कृति की गरिमामयी अनुभूति के वातावरण में अपने व्यक्तित्व के सभी पक्षों (शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक) का विकास कर सके, पाश्चातय दुष्प्रभावों से दूर रहकर नवीनतम वैज्ञानिक द्रष्टिकोण का सृजन कर सके एवं वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने हेतु भविष्य के प्रति दूरदर्शिता का परिचय देते हुए आत्मिक विकास कर सके तथा अपने देश की सांस्कृतिक समरसता में पोषित होकर स्वराष्ट्र प्रेम एवं स्वावलम्बन की भावनाओं का विकास कर सके |

हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर, गाजीपुर अपने षैक्षिक कार्यक्रम के लिए अपने जिला ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में अग्रणी है। यहाँ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की गुणवता परख पठन-पाठन होता है। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देती है। बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी जोर दिया जाता है। यही वजह है कि सप्ताह में 3 दिन नैतिक कक्षायें चलायी जाती है। साथ ही ईसाई बच्चों के लिए धर्म-षिक्षा हेतु कक्षाएँ ।

#

https://cdn.jsdelivr.net/npm/bootstrap@5.3.2/dist/js/bootstrap.min.js