• SCHOOL CODE 84-1047
  • यू-डायस- 09651407401
  • हाईस्कूल मान्यता का वर्ष- 1949
  • इण्टरमीडिएट मान्यता का वर्ष-1949
  • विद्यालय का प्रकार- अशाशकीय सहायता प्राप्त
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् -(UPMSP)

प्रधानाचार्य का संदेश

हार्टमन इण्टर कालज बनारस धर्मप्रान्त में एक रोमन काथलिक अल्पसंख्यक षैक्षिक संस्था है। जिसकी मान्यता माध्यमिक षिक्षा परिशद् उ0प्र0 द्वारा प्राप्त है। इस संस्था का नाम स्वर्गीय बिषप हार्टमन ओ.एफ.कैपुचिन के नाम पर रखा गया है जो एक महान् सन्त पुरूश थे और इस क्षेत्र की जनता के उत्थान के लिए अथक प्रयास किये।

सन् 1947 में एक मामूली संस्था के रूप में इसकी स्थापना हुई जिसकी यष: पताका आज पूरे उत्तर प्रदेष में पहर रही है। (अब जब यह संस्था 73वें वर्श में पदार्पण कर चुका है तो अपने शानदार अतीत जैसा ही उज्जवल भविश्य की कामना करता है।

काथलिक अल्पसंख्यक संस्था के रूप में इसकी स्थापना मुख्यतः काथलिक छात्र/छात्राओं को षिक्षा देने के लिए हुई जो भविश्य में भी जारी रहेगा। हालाँकी हार्टमन इण्टर कालेज बिना किसी दुर्भावना एवं पक्षपात के हरेक जाति-थर्म या लिंग के योग्य छात्र/छात्राओं को षिक्षा देता है। निष्चय ही प्रबन्धक कमेटी उपर्युक्त कारणों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेष देने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है और अपने निर्णय के लिये किसी को भी जवाबदेही नहीं होगी।

हार्टमन इण्टर कालेज में हमारा सार्वजनिक उद्देष्य एक है - व्यक्ति और बालक का व्यक्तित्व। छात्र-केन्द्रित षिक्षा के द्वारा छात्रों को पहचान करना है उनमें अन्तर्निहित प्रतिभावों को विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है। छात्रों के अन्दर ईष्वर के प्रति आस्था, एक-दूसरे के प्रति प्रेम, कार्य की महत्ता, ज्ञान के प्रति जिज्ञासा तथा उत्कृश्ट जीवन जीने की लालसा पैदा करना ही हमारा प्रयास है। नैतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक महत्वों पर विषेश ध्यान के द्वारा आषा करते हैं कि इस महान् धरती के भावी नागरिकों में प्रचुर मात्रा में देष-भक्ति, समानता, बन्धुत्व और भाईचारा को विकसित करने का अवसर हम दे सकेंगे।

#
फादर फेलिक्स राज (FR. FELIX RAJ)

प्रधानाचार्य

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर

About College

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर शिक्षा को प्रगति पथ गाजीपुर जनपद का ख्याति प्राप्त विद्यालय है। हमारी योग्य व अनुभवी शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्राएं विविध क्षेत्रों शिक्षा ,कला, खेलकूद संगीत विज्ञान मंच में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही हैं। हम प्रत्येक छात्रा को खुद को समझने और खोजने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करते हैं एवं उनके सामने प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने एवं उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं। विद्यालय का वातावरण छात्राओं में समझ एवं स्वतंत्र चिंतन विकसित करता है तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है। कठिन परिश्रम एवं अनुशासन हमारा मूल मंत्र है।

विद्यालय का उद्देश्य छात्रों की एक ऐसी सुसंस्कृत मालिका का निर्माण करना है जो पाश्चातय प्रभाव से दूर रहकर भारतीय संस्कृति की गरिमामयी अनुभूति के वातावरण में अपने व्यक्तित्व के सभी पक्षों (शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक) का विकास कर सके, पाश्चातय दुष्प्रभावों से दूर रहकर नवीनतम वैज्ञानिक द्रष्टिकोण का सृजन कर सके एवं वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने हेतु भविष्य के प्रति दूरदर्शिता का परिचय देते हुए आत्मिक विकास कर सके तथा अपने देश की सांस्कृतिक समरसता में पोषित होकर स्वराष्ट्र प्रेम एवं स्वावलम्बन की भावनाओं का विकास कर सके |

#

Our Events

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर

https://cdn.jsdelivr.net/npm/bootstrap@5.3.2/dist/js/bootstrap.min.js